30 या 1 को हो सकती है शपथ विधि
डेप्यूटी सीएम अजीत पवार ने सरकार के गठन का दिया संकेत
* सीएम व दो डेप्यूटी सीएम का फार्मूला तय होने की बात भी कही
मुंबई./दि.28 – महाराष्ट्र विधानसभा हेतु कराये गये चुनाव का नतीजा 23 नवंबर को घोषित हो गया और इस बार विधानसभा चुनाव में महायुति को महाप्रचंड जीत मिली है. लेकिन अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि, नई सरकार में मुख्यमंत्री कौन होगा तथा नई सरकार की शपथविधि कब होगी. इसे लेकर चल रहे तमाम तरह के कयासों के बीच राकांपा नेता व डेप्यूटी सीएम अजीत पवार ने संकेत दिये है कि, आगामी 30 नवंबर या एक दिसंबर को महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ ली जाएगी. साथ ही नई सरकार में मुख्यमंत्री सहित दो उपमुख्यमंत्री भी शामिल रहेंगे. इसके अलावा नये मुख्यमंत्री द्वारा अपने कैबिनेट का गठन करते हुए अन्य मंत्रियों को भी पद व गोपनियता की शपथ दिलाई जाएगी.
बता दें कि, विधानसभा चुनाव में महायुति को जबर्दस्त सफलता मिलने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर प्रतिस्पर्धा रहने की जानकारी सामने आयी थी. जिसे लेकर दो दिनों तक मौन साधे रहने के बाद गत रोज सीएम शिंदे ने अपने निवासस्थान पर पत्रवार्ता बुलाते हुए सीएम पद को लेकर पीएम मोदी की ओर से लिये जाने वाले निर्णय को मान्य करने की बात कही. साथ ही भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री के तौर पर घोषित किये जाने वाले नाम को अपना समर्थन देने की भी घोषणा की. जिसके चलते चर्चाएं चल पडी की, सीएम शिंदे ने एक तरह से खुद को मुख्यमंत्री पद की रेस से बाहर कर लिया है. वहीं दूसरी ओर भाजपा व संघ द्वारा देवेंद्र फडणवीस का नाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद हेतु लगभग तय कर लिये जाने की भी चर्चाएं है. हालांकि इसे लेकर भाजपा व संघ ने अब तक कोई अधिकृत घोषणा नहीं की है. इसके अलावा सीएम शिंदे की पत्रवार्ता के तुरंत बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने भी एकपत्रवार्ता बुलाते हुए महायुति के लिहाज से बेहद अनुकूल भूमिका अपनाने हेतु सीएम शिंदे के प्रति आभार ज्ञापित किया. इसी बीच डेप्यूटी सीएम अजीत पवार ने महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री के शपथविधि की तारीख भी घोषित कर दी है तथा सीएम व डेप्यूटी सीएम का फार्मूला भी बता दिया है. ऐसे में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि, अजीत पवार द्वारा जतायी गई संभावना कहां तक सही साबित होती है.