अमरावती

बीएससी नर्सिंग विद्यार्थियों का शपथ विधि कार्यक्रम हुआ

सरस्वती इन्स्टीट्युट ऑफ नर्सिंग साइन्सेस एंड रिसर्च का आयोजन

अमरावती/दि.21- स्थानीय सरस्वती इन्स्टीट्युट ऑफ नर्सिंग साइन्सेस एंड रिसर्च द्वारा बीएससी नर्सिंग सत्र 2021-22 के विद्यार्थियों का दीप प्रज्वलन व शपथ विधि कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में आदर्श पतसंस्था वलगांव के संचालक डॉॅ. राजेन्द्र जोशी, सरस्वती बहु. शिक्षण संस्था के अध्यक्ष तथा प्राचार्य, सरस्वती इंस्टी. ऑफ नर्सिंग साइन्सेस एंड रिसर्च अमरावती पदवी विभाग के प्राचार्य संजय पाटील, सदस्या सुलक्षणा चांभारे, प्राचार्या रुपमाला घाटगे, अतिथि शकुंतला मोरे, सानिका चांभारे, योगिता चांभारे व सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, विद्यार्थी व पालक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित मोनाली बोंडे ने अपने मनोगत व्यक्त किए. इस समय महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विद्यापीठ नाशिक द्वारा ली गई शीतकालीन परीक्षा में प्राविण्य प्राप्त विद्यार्थी महाविद्यालय से प्रथम किर्ती बोरकर, द्वितीय प्राची रामटेके व मृणाली धोटे का पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सोनू खंडारे व स्वाती फरकूंडे ने, आभार प्रदर्शन श्रेया कापगाते ने किया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक रुपमाला घाटगे ने एवं संस्था की रिपोर्ट का वाचन सुजाता पाटील ने किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने सहयोगी प्राध्यापक सूरज कुमार निश्चल, शिक्षिका अंकिता हिवराले, अश्विनी राठोड, दीक्षा रामटेके, सोनाली कोंबले, सोनाली खडसे, रश्मी राठोड, प्राची वेलगंधवार, रुचा बन्टे, हर्षल सयाम, लेखापाल कैलास साबले, लिपिक तुषार गायकवाड़, ग्रंथपाल निकीता गवई, संगणक ऑपरेटर प्रतिभा इंगोले, ऑफीस सहायक संतोष उसरे, गणेश भेंडे, वर्षा भेंडे, दिपाली देव, अरुण मेश्राम, रोशन बोरकर ने व बीएससी भाग 2 के सभी विद्यार्थियों ने सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button