अमरावती /दि.09– ओबीसी समाज हमेशा ही अच्छी व्यवस्था को साथ देते आ रहा है. परिवर्तनवादी व अपने हक्क की लडाई के लिए खुद लडने वाले ओबीसी समाज शासन के अन्याय कारी नितियों से स्तब्ध हो गया है. पिछले पांच वर्षो से भाजपा सरकार ने ओबीसी समाज पर बहुत अन्याय किए है. इस अन्याय के विरुध्द ओबीसी समाज अब एकजुट हो गया है. जिसके कारण इस लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार के विरुध्द पनपे गुस्से को ओबीसी बंधु मतपेटियों में दिखाए सिवा नहीं रहेगें. ऐसा प्रतिपादन पूर्व सांसद अनंत गुढे ने व्यक्त किए.
अमरावती लोकसभा चुनाव क्षेत्र में महाविकास आघाडी के अधिकृत उम्मीदवार बलवंत वानखडे के प्रचारार्थ स्थानीय शिरभाते मंगल कार्यालय में महाविकास आघाडी के चुनाव प्रचारार्थ जाहिर सभा आयोजित की गई. बारा बलुतेदार संघ की ओर से आयोजित सम्मेलन व पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्होनेंं यह बात कही.
इस सभा में प्रमुखता से पूर्व महिला व बालकल्याण मंत्री पूर्व पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर, मविआ उम्मीदवार बलवंत वानखडे, पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व सांसद अनंतराव गुढे, पूर्व महापौर विलास इंगोले, कॉग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दिलीप एडतकर, पूर्व आरोग्य सभपती बालासाहेब हिंगणीकर, रामेश्वर अभ्यंकर, बबलू शेखावत, नितीन कदम, पंजाबराव तायवाडे, प्रशांत वानखडे, नितेश दाभाडे, प्रकाश तेटू व महाविकास आघाडी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व अमरावती शहर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे. इस समय मविआ के सभी नेताओं ने पदाधिकारी व कार्यकर्ता से महत्व के चुनाव होने से सुक्ष्म मार्गदर्शन दिए. इस अवसर पर सभी ने उत्साह के साथ भाजपा व खोके सरकार के विरुध्द अपनी लडाई शुरू कर सभी चुनाव क्षेत्र में एक अच्छा संदेश भेजने की अपील सम्मेलन में की.
जनशक्ती मेरे पीछे- वानखडे
मेरी उम्मीदवारी जाहिर होने के पश्चात मैं प्रत्येक कार्यकर्ता से बात की महाविकास आघाडी के प्रत्येक कार्यकर्ता जो दिल से कार्य कर रहे है. उसे देख कर बहुत खुशी हो रही है. आपका सह योग व जनशक्ती मेंरे पीछे रहने से अपनी जीत दूर नहीं है.
बलवंत वानखडे, अमरावती लोकसभा उम्मीदवार, महाविकास आघाडी
पदयात्रा में अमरावतीवासियों का दिखा उत्साह
सोमवार को अमरावती शहर के ज्ञानेश्वर मंदिर, न्यू रवी नगर, रवी नगर, छांगानी नगर, अंबाविहार, महादेव नगर, छाया कॉलोनी, महालक्ष्मी नगर, पार्वती नगर, भामटे महाराज मंदिर, शिक्षक कॉलोनी, माता खिडकी, आनंद नगर, महाजनपुरा, न्यू हनुमान नगर, खोलापुरी गेट इन परिसरों में महाविकास आघाडी के उम्मीदवार बलवंत वानखडे के प्रचारार्थ पदयात्रा निकाली गयी. अमरावतीवासियों का इसमें भारी प्रतिसाद व उत्साह दिखाई दिया. इस समय महिला वर्ग ने बलवंत वानखडे ने आरती कर उनके जीत के लिए शुभकामनाएं दी.
प्रहार के पदाधिकारी कॉग्रेस में प्रवेश
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांडली व धामनगांव गढी सर्कल में प्रहार के असंख्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कॉग्रेस में प्रवेश कर महाविकास आघाडी ेक उम्मीदवार बलवंत वानखडे को अपना समर्थन जाहिर किया. अचलपूर तहसील में कांडली धामनगांव गढी सर्कल में महाविकास आघाडी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया. इस समय सम्मेलन में महाविकास आघाडी के घटक दल व सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.