* आरक्षण और जातिनिहाय जनगणना की मांग
अमरावती/दि.26- राष्ट्रीय पिछडावर्ग ओबीसी मोर्चा ने अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल के नेतृत्व में आरक्षण सुविधा का बराबर लाभ देने और ओबीसी की अलग से जातिनिहाय जनगणना करने की मांग को लेकर आगामी मंगलवार 29 नवंबर को भारत बंद का आयोजन किया हैं. आंदोलन में सभी ओबीसी संगठनों से सहभागी होने की अपील आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में अमरावती के पदाधिकारियों ने की. पत्रकार परिषद में विवेक कडू, सुनील डहाके, एड. सुनील डोंगरदीवे, प्रफुल्ल गवई, डॉ. पंचशीला मोहोड, राहुल पवार, छत्रपति कटकतलवारे, दिवाकर गजभिए, अमित लांजेवार आदि उपस्थित थे.
ओबीसी मोर्चा ने संविधान की धारा 340 के तहत शासन और प्रशासन में प्रतिनिधित्व मांगा हैं. उन्होंने ओबीसी की जनसंख्या 52 प्रतिशत रहने पर भी केवल 27 प्रतिशत आरक्षण पर सवाल उठाए और ओबीसी की जातिनिहाय जनगणना की भी मांग उठाई हैं. उन्होंने मोदी सरकार के कोर्ट में दिए गए हलफनामे का विषय उपस्थित किया. जिसमें सरकार की तरफ से कहा गया कि ओबीसी की अलग से जनगणना नहीं होगी. मजदूरों के विरुद्ध नए श्रम कानून का भी मोर्चा ने विरोध किया हैं. उसी प्रकार एनआरसी, सीएए और एनपीआर कानून पर बंदी लगाने की मांग उठाई. मंगलवार का भारत बंद सफल बनाने की अपील की.