अमरावती

ओबीसी किसान सम्मान समारोह कल चांगापुर में

राष्ट्रीय ओबीसी किसान महासंघ का अभिनव उपक्रम

अमरावती-/ दि. 26 राष्ट्रीय ओबीसी किसान महासंघ व्दारा ओबीसी किसान सम्मेलन व ओबीसी किसान सम्मान समारोह का आयोजन कल 27 सितंबर को श्री क्षेत्र चांगापुर देवस्थान में किया गया है. जिसमें जिले के ओबीसी समाज के करीब 500 से अधिक ओबीसी किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे, ऐसी जानकारी आज आयोजित पत्रकार परिषद में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश साबले ने दी.
पत्रकार परिषद में साबले के अलावा अनिल ठाकरे, नितीन पवित्रकार, एड. प्रिती बनारसे, अजिज पटेल, शेखर अवघड, रितेश हेलोंडे, संजय मापले, संगीता ठाकरे आदि उपस्थित थे. आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, कार्यक्रम में कर्ज व फसल न होने के कारण आत्महत्या करने वाले किसान बांधव व तीन काले कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में किये गए आंदोलन में शहीद हुए किसान बांधवों को सामुहिक श्रद्धांजली अर्पित की जाएगी. किसान सम्मेलन के बतौर अध्यक्ष के रुप में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रा. बबनराव तायवाडे उपस्थित रहेंगे. उनके अलावा राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी मार्गदर्शक के रुप में उपस्थिति दर्शायेंगे. सम्मेलन में 14 तहसील के प्रगतिशिल ओबीसी पुरुष, महिला किसान, समाज सुधारक, सन व महापुरुषों के नाम से किसान गौरव पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. किसानों की महत्वपूर्ण समस्याओं को लेकर मंथन किया जाएगा. केंद्र व राज्य स्तर की लडाई लडने के लिए प्रमुख मांगों पर चर्चा करेंगे. इस दौरान प्रगतिशिल ओबीसी किसान सम्मान समोराह में पुरस्कार पाने वाले 14 किसानों के नामों की घोषणा भी की गई. सभी संबंधितों को कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आह्वान पत्रकार परिषद के माध्यम से किया गया.

Related Articles

Back to top button