अमरावती
ओबीसी नेता सुधाकर गणगणे का 27 को सत्कार समारोह

दर्यापुर-/ दि. 23 महाराष्ट्र राज्य ओबीसी संघर्ष समिति के संस्थापक अध्यक्ष सुधाकर गणगणे (पूर्व मंत्री) का अमृत महोत्सवी सत्कार समारोह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के हाथों बिलबिले मंगल कार्यालय अकोट में 27 सितंबर की सुबह 11 बजे अनेक मान्यवरों की उपस्थिति में किया जाएगा.
कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आवाहन समिति की ओर से स्वागताध्यक्ष महादेव हुरपुडे, जिलाध्यक्ष संजय मापले, संगठक प्रदीप लांडे, सुभाष हिंगासपुरे, निलकंठ बोरोले, सलीम भाई मिरावाले, भावना कुदले, सत्यप्रकाश गुप्ता, राहुल शिरभाते, उमेश घुरडे, अशोक तांबसकर, सुधीर गारोडे, गजानन येंगले, अंबादास जावरकर, दीपक चवणे ने किया है.