अमरावती

24 को दशहरा मैदान पर ओबीसी महाएल्गार

आएंगे छगन भुजबल और अन्य लीडरान

* ओबीसी रथ यात्रा व्दारा जिले में जनजागृति
अमरावती/दि.13– अन्य पिछडा वर्ग अर्थात ओबीसी को प्रदत्त आरक्षण कायम रखने पश्चिम विदर्भ की पहली महाएल्गार सभा आगामी 24 दिसंबर रविवार को सुबह 11 बजे दशहरा मैदान, बडनेरा रोड पर रखी गई है. जिसमें प्रदेश के आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल के साथ पूर्व मंत्री महादेव जानकर, प्रकाश अन्ना शेंडगे, सांसद रामदास तडस, विधायक गोपीचंद पडलकर, डॉ. बबनराव तायवाडे, शब्बीर अंसारी, प्रा. लक्ष्मण गायकवाड, एड. दिलीप एडतकर व अन्य मार्गदर्शन करेंगे, यह जानकारी आज दोपहर आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई. पत्रकार परिषद में वासुदेव चौधरी, प्रवीण पेठकर, राजा हाडोले, संजू नागोणे, विफुल नाथे, डॉ. अनिल लांडे, कविता लांडे, सोनाली नवले, अनुष्का बेलुरकर, सुनील वासनकर, अश्विनी पेठकर, सूरज लोखंडे आदि उपस्थित थे.

* जिले में जनजागृति
उन्होंने बताया कि ओबीसी जनजागृति के लिए रथ से जिले में प्रचार व प्रसार किया जा रहा है. मराठा समाज को पिछले दरवाजे से सीधे कुणबी प्रमाणपत्र देकर आरक्षण मांगने से ओबीसी आरक्षण कथित रुप से खतरे में पड जाने का दावा किया गया. ओबीसी आरक्षण कायम रखने छगन भुजबल के नेतृत्व में भव्य ओबीसी आरक्षण बचाव महाएल्गार सभा का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि ओबीसी समाज आक्रमक हो गया है. 24 दिसंबर की अमरावती की सभा में लाखों की संख्या में ओबीसी उमडेंगे. सकल ओबीसी भटके विमुक्त व बारा बलुतेदार समाज व्दारा सभा में आने का आहवान किया जा रहा है. मी पण येणार तुम्ही पर या की घोषणाएं और नारा दिया जा रहा है.

Back to top button