अमरावती

ओबीसी आरक्षण : नागपुर में 6 सीटें घटी, अमरावती में 3 बढी

आरक्षण ड्रा से कईयों को लगे धक्के, कईयों की सीट पक्की

अमरावती/दि.30 – सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार महानगरपालिका चुनाव के लिए ओबीसी आरक्षण घोषणा की प्रक्रिया शुक्रवार को पूर्ण हो गई. इस आरक्षण ड्रा में कई दिग्गजों के प्रभाग दूसरों के लिए आरक्षित होने से उन्हें धक्के लगे है, तो कई इच्छूक तथा प्रस्तापित प्रत्याशियों की सीटें पक्की हो गई है. अबकी बार ओबीसी आरक्षण अंतर्गत नागपुर मनपा में 35 व अमरावती मनपा में 26 सीटें ओबीसी के लिए आरक्षित हुई है. विगत चुनाव की तुलना में इस बार नागपुर में ओबीसी की 6 सीटें घटकर अमरावती मनपा में 3 सीटों की बढोत्तरी हुई है. विगत चुनाव मेें नागपुर में 41 सीटें ओबीसी के लिए आरक्षित थी. उनमें से 6 सीटें घटने से अब यह संख्या 35 पर आ गई है. उसी प्रकार अमरावती महानगरपालिका में सदस्य संख्या बढने का लाभ ओबीसी को हुआ. विगत चुनाव में 23 सीटें ओबीसी के लिए आरक्षित थी. लेकिन अब यह संख्या 3 से बढकर 26 हो गई है.
अमरावती महानगरपालिका में कुल 98 तथा नागपुर मनपा में 156 पार्षद चुने जाएंगे. नागपुर में अनुसूचित जाति की 31 सीटों में से 16 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है. अनुसूचित जमाति की 12 सीटों का ड्रा निकला है. 78 सीटें सर्वसाधारण प्रत्याशियों के लिए व 35 सीटें ओबीसी के लिए आरक्षित हुई है. ओबीसी आरक्षित 35 सीटों में से 18 सीटों पर महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में होगी. उसी प्रकार अमरावती मनपा की 98 सीटों में से 26 सीटें ओबीसी के लिए आरक्षित हुई. इनमें 13 सीटें महिलाओं के लिए निश्चित हुई. अनुसूचित जाति के लिए 17, अनुसूचित जमाति के लिए 2, सर्वसाधारण 53 सीटों का ड्रा निकला है. चंद्रपुर मनपा के 27 प्रभागों के 77 सीटों का आरक्षण आगामी 5 अगस्त को जाहीर होगा.

Related Articles

Back to top button