ओबीसी आरक्षण आयोग 28 को शहर में
नागरिक, संस्था, राजनीतिक पार्टीयों से स्वीकारेंगे सुझाव-निवेदन
अमरावती/दि.13- स्थानीय निकाय संस्थाओं में ओबीसी आरक्षण की समीक्षा करने के लिए गठीत ओबीसी आरक्षण समर्पित आयोग आगामी 28 मई को अमरावती दौरे पर है. इस दौरे में आयोग द्बारा सामान्य नागरिक, संस्था व राजनीतिक पार्टीयों से ओबीसी आरक्षण को लेकर निवेदन व सुझाव स्वीकारेंगे, जिन्हें ओबीसी आयोग को निवेदन या सुझाव देने है, वे संभागीय आयुक्तालय में अपने नाम दर्ज कराये, यह अपील आयोग के सदस्य सचिव पंकज कुमार ने की है.
महाराष्ट्र के जिला परिषद, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत, महानगरपालिका, नगर पालिका, नगर पंचायत आदि स्थानीय निकाय संस्थाओं में ओबीसी आरक्षण देने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार महाराष्ट्र शासन द्बारा समर्पित आयोग का गठन किया गया है. इस पर नागरिकों के विचार, सुझाव व इस क्षेत्र में काम करने वाले विभिन्न सामाजिक संगठनों के निवेदन स्वीकारने के लिए समर्पित आयोग द्बारा विभाग निहाय कार्यक्रम जाहीर किया है. जिसके तहत आयोग के सदस्य शनिवार 28 मई को सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक संभागीय आयुक्तालय में उपस्थित रहेंगे व लोगों से निवेदन तथा सुझाव स्वीकारेंगे.