
अमरावती/दि.16– स्थानीय निकाय संस्थाओं में ओबीसी आरक्षण को लेकर निर्णय लेने के लिए गठित ओबीसी आरक्षण समर्पित आयोग द्बारा नागरिक व सामाजिक तथा राजनीतिक संगठनाओं से निवेदन स्विकारे जा रहे है. संबंधित निवेदन स्विकारने के लिए ओबीसी आरक्षण समर्पित आयोग के सदस्य 28 मई को अमरावती संभागीय मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे. आयोग से मिलने इच्छूक नागरिक व संस्थाओं से पंजीयन की अपील जिलाधीश कार्यालय द्बारा की जा रही है. इस पंजीयन के लिए जिलाधीश कार्यालय में मदद कक्ष स्थापित किया गया है. ऐसी जानकारी उपजिला चुनाव अधिकारी नरेंद्र फुलझेले ने दी.
सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार राज्य सरकार ने ओबीसी आरक्षण समर्पित आयोग का गठन किया है. इस आयोग द्बारा ओबीसी आरक्षण क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न सामाजिक संगठनों से निवेदन स्विकारे जाएंगे. 28 मई की सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक निवेदन स्विकारने के लिए समर्पित आयोग के सदस्य संभागीय आयुक्तालय में उपस्थित रहेंगे. जिन लोगों को आयोग से भेंट कर निवेदन देने है, ऐसे सभी लोग जिलाधीश कार्यालय के मदद कक्ष में अपने नाम दर्ज कराये, यह अपील जिला प्रशासन द्बारा की जा रही है.