अमरावती

ओबीसी आरक्षण से खुले प्रवर्ग में चुनाव लडने इच्छूक प्रत्याशियों की होगी भागमभाग

मनपा चुनाव : 98 में से 26 सीटें रहेगी ओबीसी के लिए

अमरावती /दि.22- महानगरपालिका चुनाव में कुल 98 में से 26 सीटों ओबीसी प्रवर्ग के लिए आरक्षित होगी. ओबीसी आरक्षण को मंजूरी मिलने से अब खुले प्रवर्ग में चुनाव लडने इच्छूक प्रत्याशियों की भागमभाग मचना तय माना जा रहा है. इससे पहले चुनाव विभाग ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जमाति व महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों का आरक्षण घोषित किया. जिससे अब अनुसूचित जाति व अनुसूचित जमाति के आरक्षण के प्रभाग छोडकर ओबीसी के लिए आरक्षण प्रक्रिया मनपा चुनाव विभाग को करनी पडेगी. लेकिन इससे मनपा चुनाव का समिकरण बदल जाएगा. उसी प्रकार सभी राजनीतिक पार्टीयों को 26 प्रतिशत आरक्षण अंतर्गत ओबीसी महिला व पुरुष प्रत्याशी देने के लिए कसरत करनी पडेगी.
ऐन समय पर ओबीसी आरक्षण की घोषणा कर 2 सप्ताह के भीतर चुनावी तिथियों की घोषणा करने के आदेश चुनाव विभाग ने जारी किये है. जिससे राजनीतिक पार्टीयों को भी प्रत्याशियों का चयन करने के लिए कम समय मिला है. इसी प्रकार खुले प्रवर्ग से चुनावी मैदान में उतरने इच्छूक प्रत्याशियों की धडकने भी बढ गई है. जिससे मनपा चुनाव प्रक्रिया रौंचक रहेगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ओबीसी उम्मीदवारों में उत्साह की लहर है. क्योंकि 20 जुलाई तक ओबीसी आरक्षण लागू नहीं हुआ था. जिससे ओबीसी उम्मीदवारों को खुले प्रवर्ग से चुनावी मैदान में उतरने के अलावा दूसरा रास्ता ही नहीं बचा था. उसी प्रकार महिला आरक्षण के कारण कई प्रत्याशियों को अपने प्रभाग बदलने पडे. लेकिन अब ओबीसी आरक्षण के कारण ओबीसी प्रवर्ग के प्रत्याशी संबंधित आरक्षित सीटों पर चुनावी मैदान में उतर सकेंगे.

Back to top button