अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. राजू डांगे को ओबीसी समाजभूषण पुरस्कार

अमरावती /दि. 6– विदर्भ के नंदनवन चिखलदरा में राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ द्वारा 1 और 2 फरवरी को राज्यस्तरीय ओबीसी परिषद का आयोजन किया गया था. जिसमें डॉ. राजू डांगे का राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ की ओर से ओबीसी समाजभूषण पुरस्कार के लिए चयन किया गया. लेकिन किसी कारणवश वे कार्यक्रम में उपस्थित न रहने की वजह से उनके निवासस्थान पर स्वागताध्यक्ष व राष्ट्रीय ओबीसी किसान महासंघ अध्यक्ष प्रकाश साबले व पदाधिकारी शेखर अवघड, ग्रामगीताचार्य काशीनाथराव फुटाने के हस्ते पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया.

 

Back to top button