अमरावती

ओबीसी विद्यार्थियों का पायलट बनने का सपना होगा पूरा

महाज्योति देगा कमर्शियल प्रशिक्षण

  • 12 फरवरी तक कर सकते है ऑनलाईन आवेदन

अमरावती/दि.21 – महात्मा ज्योतिबा फुले संशोधन व प्रशिक्षण संस्था (महाज्योति) नामक राज्य सरकार की स्वायत्त संस्था द्वारा ओबीसी, वीजेएनटी, एसबीसी विद्यार्थियों को नि:शुल्क तौर पर कमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग देने का निर्णय लिया गया है. इस प्रशिक्षण के बाद इन विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिलेगा और वे पायलट बनने का अपना सपना आकाश में उंची उडान भरते हुए पुर्ण कर पायेंगे.
महाज्योति ने इस संदर्भ में राज्य सरकार के नागपुर फ्लाईंग क्लब के साथ करार किया है. जिसके अनुसार प्रत्येक विद्यार्थी हेतु 27 लाख रूपये का शुल्क तय किया गया है. किंतु यह शुल्क महाज्योति द्वारा अदा किया जायेगा. इस प्रशिक्षण हेतु चुने गये विद्यार्थियों को नागपुर में कमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग नि:शुल्क तौर पर दी जायेगी और प्रशिक्षण की कालावधी 18 माह की होगी. इस वर्ष नागपुर फ्लाईंग क्लब के पास प्रशिक्षण हेतु केवल 20 सीटें उपलब्ध है. जिसके चलते महाज्योति द्वारा संबंधित संवर्ग के इच्छुकों से ऑनलाईन आवेदन मंगाये गये है.

महाज्योति की वेबसाईट पर करे आवेदन

इस प्रशिक्षण में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा आगामी 12 फरवरी तक महाज्योति की वेबसाईट पर जाकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करते हुए आवेदन प्रस्तुत करना होगा. जिसके बाद इस नि:शुल्क कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा.

आवेदन करने हेतु पात्रता

18 वर्ष की आयु पुर्ण कर चुके तथा भौतिकशास्त्र, रसायनशास्त्र एवं गणित विषय लेकर कक्षा 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनेवाले शहरी क्षेत्र के 70 फीसद गुण प्राप्त व ग्रामीण क्षेत्र के 65 फीसद गुणप्राप्त विद्यार्थी इस नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन कर सकते है. इस हेतु 18 से 28 वर्ष की आयु मर्यादा व नॉन क्रिमिलेयर रहने की शर्त को अनिवार्य किया गया है.

Related Articles

Back to top button