दिव्यांगों की उच्च श्रेणी मुख्याध्यापक सूची पर आपत्ती
महाराष्ट्र राज्य अपंग कर्मचारी संगठन का शिक्षणाधिकारी व गटशिक्षणाधिकारी को ज्ञापन
अमरावती/दि.13– जिला परिषद प्राथमिक शिक्षा विभाग व्दारा दि 6 सितंबर को उच्च श्रेणी मुख्याध्यापक पदोन्नती के दिव्यांग सूची अस्थायी रुप से जारी की गई. उस पर दि 13 सितंबर को महाराष्ट्र राज्य अपंग कर्मचारी संगठन मुंबई 32 जिला अमरावती ने जिला परिषद प्राथमिक शिक्षणाधिकारी बुध्दभूषण सोनोने से मिलकर आपत्ती दर्ज कराते हुए पत्र सौंपा.
संगठन ने कहा की सूची में युडीआईडी कार्ड न रहने वाले कर्मचारियो के नाम समाविष्ठ किए गए है. 30 या 30 प्रतिशत से कम दिव्यांगो कर्मचारीयों के नाम को प्राथमिकता भी दी गई है. जिनके बच्चे दिव्यांग है उन कर्मचारीयो के भी नाम दिए गए है. जिला परिषद प्राथमिक शिक्षणाधिकारी ने सकारात्मक भूमिका लेते हुए पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए. जिस पंस में इस तरह की त्रुटी होगी वहां भी 13 सितंबर तक आपत्ती दर्ज करने का आदेश दिया गया है. इसी तरह संगठन ने अमरावती पंचायत समिती गटशिक्षणाधिकारी धनंजय वानखडे को भी उच्च श्रेणी मुख्याध्यापक पदोन्नती के दिव्यांग सूची ग्रुप मे प्रकाशित हुई पर आपत्ती पत्र दिया गया. इस समय महाराष्ट्र राज्य अपंग कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र दिक्षित, जिलासचिव किशोर मालोकार, जिला प्रसिद्धी प्रमुख राजु डांगे, जिला सदस्य कैलाश माकोडे उपस्थित थे.