* एड. कलंत्री की शिकायत पर सुनवाई शुरु
* विवाद निवारण समिति का शाम तक निर्णय
अमरावती/दि.02– जिला वकील संघ के हाल ही में हुए चुनाव में बैलेट पेपर और काऊंटर स्लिप पर नंबरिंग को लेकर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एड. नंदकिशोर कलंत्री ने आपत्ति उठाई है. उन्होंने विवाद निवारण समिति के पास लिखित शिकायत दी. जिसमें दावा किया गया कि, दोनों बैलेट पेपर और काऊंटर स्लिप पर नंबर रहने से चुनाव की गोपनीयता भंग होने की पूरी आशंका है. इससे चुनाव का मतलब ही नहीं रह जाता. समाचार लिखे जाने तक अपील समिति के एड. रामपाल कलंत्री, एड. अनिल कडू और एड. अनिल विश्वकर्मा सुनवाई कर रहे थे. नंदकिशोर कलंत्री की अर्जी पर समिति क्या निर्णय लेती है, इस पर जिला वकील संघ की नजरें टिकी रहने की जानकारी सूत्रों ने दी.
* सचिव पद की आपत्ति विड्रॉल
बता दे कि, इससे पहले सचिव पद के उम्मीदवार रमेश माली ने चुनाव पर आपत्ति जताई है. उन्होंने विवाद निवारण समिति के पास लिखित शिकायत दी थी. जिसमें 20 मतपत्र शामिल नहीं किए जाने का उल्लेख उन्होंने किया है. उनकी शिकायत पर आज दोपहर बाद विवाद निवारण समिति निर्णय देनेवाली थी किंतु सूत्रों ने दोपहर को अमरावती मंडल को बताया कि, रमेश माली ने अपनी अपील विड्रॉल कर ली है. उल्लेखनीय है कि, सचिव पद पर एड. गुलसुंदरे निर्वाचित घोषित हुए है. एड. गुलसुंदरे को 470 और वादी एड. माली को 468 वोट प्राप्त हुए.