अमरावती

पालकमंत्री को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट

कृषि अधिकारी के खिलाफ दो पुलिस थानों में अपराध दर्ज

अमरावती/दि.३० – धारणी से संचालित होने वाले मेलघाट का आवाज-प्रहार नामक वॉटसअप ग्रुप पर जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के मामले में एक कृषि अधिकारी के खिलाफ धारणी सहित राजापेठ पुलिस थाने में अदखलपात्र अपराध दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक धारणी के कृषि विभाग में कार्यरत कृषि पर्यवेक्षक अरुण बेठेकर ने कुछ दिनों पूर्व मेलघाट का आवाज प्रहार नामक वॉटसअप ग्रुप पर लिखा था कि जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर असली आदिवासियों पर अन्याय कर रही है और बोगस व नकली आदिवासियों का साथ दे रही है. अत: उन्हें मंत्रीमंडल से निकाल देना चाहिए. इस बारे में जानकारी मिलते ही २७ अक्तूबर को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज मोरे ने धारणी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी. वहीं प्रदेश कांग्रेस महासचिव राहुल येवले ने अमरावती शहर के राजापेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दी. इस मामले में कृषि पर्यवेक्षक अरुण बेठेकर के खिलाफ धारणी पुलिस ने धारा ५०० व राजापेठ पुलिस ने धारा ५०१ के तहत अपराध दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button