अमरावती /दि.30– सोशल मीडिया साइड्स इंस्टाग्राम पर ‘ऑफिशियल परीक्षित’ नामक इंस्टा अकाउंट धारक ने पुलिस कर्मियों का अपमान करने को लेकर बेहद ही आपत्तिजनक शब्दों में रिल बनाकर पोस्ट की. जिसकी जानकारी मिलते ही महाराष्ट्र पुलिस बाइज संगठन की विदर्भ सचिव भाग्यश्री चव्हाण ने गाडगे नगर पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने परिक्षित लंगडे व शशांक उडाखे के खिलाफ भादंवि की धारा 294 व 34 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया कि, इंस्टा अकाउंट पर रिल डालने हेतु बनाए गए वीडियो में परिक्षित लंगडे दुपहिया मोटर साइकिल पर बैठकर आता है, तो सामने से आ रहा उसका मित्र शशांक उडाखे उसे कहता है कि, हेल्मेट पहना करों, सामने पुलिस है, पकड लेगी. जिसके बाद परिक्षित लंगडे पुलिस का मजाक उडाने हेतु अश्लील शब्दों का प्रयोग करता है. शिकायत के मुताबिक इस वीडियो को पोस्ट करते हुए पुलिस वालों की प्रतिमा को मलीन करने और समाज में पुलिस का आदर कम करने वाली भाषा का प्रयोग किया गया है. शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने तुरंत ही अपराधिक मामला दर्ज किया. वहीं नामजद किए गए दोनों आरोपियों में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो पोस्ट करते हुए अपने पहले वीडियो के लिए पुलिस महकमें से माफी मांगी है.