अमरावतीमहाराष्ट्र

10 वर्षीय बालक के साथ अश्लील हरकत

अमरावती/दि.14– 10 वर्षीय बालक के साथ एक 26 वर्षीय युवक ने अश्लील हरकत की. यह घटना धामणगांव रेल्वे तहसील के एक गांव में हुई. इस प्रकरण में मंगरुल दस्तगीर पुलिस ने 12 अप्रैल को धामणगांव निवासी विवेक पाचभावे के खिलाफ पोक्सो व एट्रासिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इस प्रकरण में पीडित बालक के पिता ने शिकायत दर्ज की है.
पीडित बालक को आरोपी ब्रेड पकोडा खाने के बहाने साथ में गांव के बाहर हाईस्कूल के निकट अंधेरे में ले गया. वहां आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकत की. कल बहन को भी लेकर आना 500 रुपए दूंगा, ऐसा भी उसने प्रलोभन दिया. भयभीत बालक वहां से किसी तरह भागने में सफल हुआ. पुलिस ने जांच शुरु की है.

Back to top button