सात वर्षीय बच्ची के साथ अश्लील कृत्य

आरोपी शुभम इंगले गिरफ्तार

अमरावती/दि.15 – स्थानीय बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत भातकुली तहसील के मलकापुर गांव में रहनेवाले शुभम उर्फ लक्ष्या इंगले (27) ने अपने पडोस में रहनेवाली सात वर्षीय बच्ची के साथ अश्लील कृत्य किया. यह बात ध्यान में आते ही बच्ची की मां ने तुरंत बडनेरा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर बडनेरा पुलिस ने शुभम इंगले नामक आरोपी को गिरफ्तार किया.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक शुभम इंगले का अपने पडोस में ही रहनेवाली महिला के घर में अक्सर ही आना-जाना रहा करता था. विगत 13 मई को रात सवा नऊ बजे के आसपास जब उक्त महिला अपने घर में भोजन बना रही थी तब शुभम इंगले ने उसके घर में घूसकर दूसरे कमरे में सो रही उसकी सात वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील हरकते करनी शुरु की. इस समय बच्ची द्वारा विरोध जताए जाने के बावजूद शुभम इंगले ने उसे डरा-धमकाकर अश्लील हरकत करना जारी रखा. यह बात पता चलते ही बच्ची की मां ने तुरंत ही बडनेरा पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर बडनेरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 64, 65 (1), 75, 76 तथा पोक्सो एक्ट की धारा 4, 8 व 12 के तहत अपराधिक मामला दर्ज कर शुभम इंगले को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच जारी है.

Back to top button