अमरावती

वीडियो कॉल कर महिला के साथ अश्लिल हरकत

गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के शोभा नगर की घटना

अमरावती  प्रतिनिधि/ दि.२९ – गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के शोभा नगर में रहने वाली एक महिला को वीडियो कॉल कर अश्लिल हरकत की गई. महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की है. महिला ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि २६ अगस्त की शाम ६ बजे महिला के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने वीडियो कॉल किया. महिला ने जब फोन उठाया तो वीडियो कॉल में दिखाई दे रहे व्यक्ति ने अंगप्रदर्शन करते हुए अश्लिल हरकतें की. यह देखकर महिला ने फोन काट दिया. मगर मोबाइल धारक आरोपी इसके बाद लगातार फोन कर रहा है, इस बात से परेशान होकर महिला ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मोबाइल धारक आरोपी के खिलाफ दफा ३५४ ड, ५०९ के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की.

Back to top button