अमरावती

नाबालिग लडकी के साथ अश्लिल छेडखानी

आरोपी नामजद, पथ्रोट पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

परतवाडा प्रतिनिधि/दि. २८ – पथ्रोट पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाली १५ वर्षीय नाबालिग लडकी के साथ आरोपी ने अश्लिल छेडखानी की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरु है. प्राजंल धनराज अंबाडरे (२५, आरेगांव) यह दफा ४५२, ३५४, ३५४ अ, ३५४ ड, ५०७, सहधारा ८,१२, पोस्को के तहत नामजद किये गये आरोपी का नाम है. जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व नाबालिग युवती अपने भाई के साथ महाविद्यालय में प्रवेश के लिए जा रही थी. इस समय प्रांजल ने युवती का पीछा किया. इतना ही नहीं तो युवती का मोबाइल नंबर हासिल कर अलग-अलग नंबर से संदेश भी भेजे. २६ अक्तूबर की सुबह १०.४५ बजे आरोपी प्रांजल ने एक कच्ची दीवाल कुंदकर युवती के घर में प्रवेश किया. युवती को घर में अकेला देखकर युवती के साथ अश्लिल छेडखानी की. इसपर युवती ने शोर मचाया, यह सुनकर युवती के पिता जैसे ही घर में आये आरोपी वहां से भाग खडा हुआ. इसके बाद युवती ने पिता के साथ पथ्रोट पुलिस थाने जाकर शिकातय दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए आगे की तहकीकात शुरु की है.

Back to top button