
अमरावती प्रतिनिधि/दि. २४ – स्थायी समिति सभापति राधा कुरील ने आज नवाथे भुयारी मार्ग व राजापेठ भुयारी मार्ग का मुआयना किया. इस समय उनके साथ पार्षद सुमति ढोके, राजु कुरील, शहर अभियंता रविन्द्र पवार, कार्यकारी अभियंता सुहास चव्हाण, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसदकर, अभियंता मंगेश कडू मौजूद थे. स्थायी समिति सभापति राधा कुरील ने नवाथे भुयारी मार्ग व राजापेठ भुयारी मार्ग का अवलोकन कर कार्य की सूचना दी. राजापेठ भुयारी मार्ग का काम बेहतर और दर्जात्मक करने के निर्देश भी दिए. इस समय उन्होंने नागरिको की समस्याओं को भी जाना. नवाथे भुयारी मार्ग में पानी जमने से नागरिको को समस्याएं हो रही है. यह समस्या दूर करने के लिए स्थायी समिति सभापति ने पूरे क्षेत्र का मुआयना किया. यहां पर पानी के लेवल जानकर वहां से होनेवाले पानी के बहाव की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए.