अमरावतीमुख्य समाचार

25 तक स्विकारेंगे आक्षेप, 7 जुलाई को अंतिम घोषणा

मनपा चुनाव : प्रारुप वोटर लिस्ट की घोषणा कल

* 3 दिनों से डे-नाईट शुरु है विभाजन का काम
* चुनाव अधिकारी के नेतृत्व में 8 कर्मचारियों का दल
अमरावती/दि.16- महानगरपालिका चुनाव के लिए प्रभाग निहाय वोटर लिस्ट के विभाजन का काम विगत 3 दिनों से शुरु है. मनपा चुनाव अधिकारी के नेतृत्व में 8 कर्मचारियों का दल डे-नाईट प्रारुप वोटर लिस्ट को अंतिम रुप देने में जुटा है. कल शुक्रवार को प्रारुप वोटर लिस्ट की घोषणा की जाएंगी. वोटर लिस्ट के प्रभाग निहाय विभाजन की प्रक्रिया 90 प्रतिशत पूर्ण हो गई है, ऐसी जानकारी चुनाव अधिकारी अक्षय निलंगे ने दी.
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुक्रवार 17 जून को प्रभाग निहाय प्रारुप वोटर लिस्ट की घोषणा कर इस प्रारुप वोटर लिस्ट पर 25 जून तक आक्षेप स्विकारें जाएंगे. 25 जून से 5 जुलाई तक दर्ज आक्षेपों का निराकरण कर 7 जुलाई को मनपा चुनाव के लिए प्रभाग निहाय अंतिम वोटर लिस्ट की घोषणा की जाएंगी. प्रारुप वोटर लिस्ट में अन्य प्रभागों के वोटरों का समावेश, विधानसभा की वोटर लिस्ट मेें नाम रहने के बाद भी मनपा के वोटर लिस्ट में नाम नहीं रहना, ऐसे आक्षेपों पर सुधार किया जाएंगा. वोटरों की सुविधा के लिए मनपा कार्यालय, झोन कार्यालय के सुचना फलक पर प्रारुप वोटर लिस्ट उपलब्ध की जाएंगी, ऑनलाइन रुप से भी वोटर लिस्ट देखने की सुविधा मनपा के वेबसाईट पर रहेगी, ऐसी जानकारी चुनाव विभाग ने दी.

Related Articles

Back to top button