अमरावती

बेलोरा हिरापुर ग्रापं पर बहुजन आघाडी का कब्जा

अमरावती दि १८ – नांदगांव खंडेश्वर में लोणी टाकली सर्कल में आने वाले बेलोरा हिरापुर ग्राम पंचायत पर बहुजन ग्राम विकास एकता पैनल ने 7 सीटें जीतकर एक तरफा जीत हासिल की है. वार्ड नं.1 से महेश कडू, माधुरी चौधरी ने जीत हासिल की है. वार्ड नं. 2 से सचिव आठवले, उषा सवई, लता पाटील ने जीत हासिल की है. वार्ड नं.3 से रेखा सवई व पूर्व सरपंच प्रिति आठवले ने जीत हासिल की है. इस चुनाव में तहसील कांग्रेस के अध्यक्ष दिपक सवई को वार्ड नं.2 से हार का सामना करना पडा है. पैनल को जीत दिलाने में पूर्व जिप सदस्य अक्षय पाटील सहित अन्यों ने प्रयास किये.

Back to top button