अमरावती

विद्यार्थियों में उद्योजका बढाने हेतु एकदिवसीय कार्यशाला

अमरावती/दि.14- संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ रिसर्च एण्ड इंक्यूबेशन फाउंडेशन की ओर से विद्यार्थियों में उद्योजकता बढाने हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस समय कंपनी रजिस्ट्रेशन, पेटंट, उद्योग के लिए लगने वाला साहित्य (भांडवल) इकट्ठा करना, इंडस्ट्रियल लिंकेजेस ऐसे विविध विषय पर तज्ञों ने मार्गदर्शन किया. महाराष्ट्र स्टेट इनोवेशन सोसायटी प्रतिनिधि अनंतकुमार नजन ने विविध स्टार्टअप को भेंट देकर मार्गदर्शन किया. सुमित उरकुडकर के व्याख्यान को उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला. शिक्षा पूर्ण होने के पश्चात नौकरी को रोजगार पर्याय के रुप में देखा जाता है, लेकिन स्वयं उद्योजक बनकर अगर हम दूसरों को उद्योग दे सके तो इससे अमरावती की आर्थिक उन्नति की होगी, ऐसा उन्होंने अपने मार्गदर्शन में कहा.
इस समय विभाग संचालक प्रो. स्वाती शेरेकर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. रिसर्च एण्ड इंक्युबेशन फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद यादव, व्यवस्थापक अमोल हिरुलकर ने कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अंकित ठाकुर, नरेश मोवले, रवि ढेंगले, सुभाष आदेवार आदि ने अथक परिश्रम किए.

Related Articles

Back to top button