अमरावती

यवतमाल में गांजा तस्करी का ओडिशा कनेक्शन

दो कार्रवाईयों में जग्त किया गया 28 किलो गांजा

यवतमाल/दि.8– समिपस्थ नागपुर बायपास सहित पुसद तहसील के पारध गांव में छापा मारकर पुलिस ने तीन लोगों को 28 किलो गांजे की खेप के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही इस कार्रवाई के जरिए गांजा तस्करी का ओडिशा कनेक्शन भी सामने आया.

जानकारी के मुताबिक पुसद तहसील के पारध में रमेश शिवाराम जाधव और उसका भतीजा इंदर हिरालाल जाधव ने अपने घर में विक्री हेतु गांजा रखा है. ऐसी सूचना मिलने पर पुसद ग्रामीण पुलिस के दल ने छापा मारकर दोनों को गिरफ्तार किया है और उनके घर से 2 लाख 72 हजार रुपए मूल्य का 13.582 किग्रा गांजा जब्त किया. इसके साथ ही ओडिशा से यवतमाल की ओर गांजा लाये जाने की सूचना मिलने पर एलसीबी के पथक ने विगत मंगलवार को नागपुर बायपास पर अपना जाल बिछाया और देवगांव से बाभुलगांव की ओर आ रही कार को रुकवाकर जांच पडताल की. इस समय कार के डिक्की में रखे बोरे में 3 लाख 7 हजार रुपए मूल्य का 15.362 किग्रा गांजा बरामद हुआ. जिसके चलते कार चालक सलमान शेख इकबाल शेख (26, सुराना लेआउट) तथा कार में सवार सलमान शेख शकील शेख (28, अंबीका नगर) को गिरफ्तार किया गया. जिन्होंने बताया कि, गांजे की यह खेप ओडिशा से आनंद शाहू (बडगड) के जरिए अनिल यादव नामक ट्रक चालक द्वारा तलेगांव स्थित बायपास पर उतारी गई थी. जिसे लेकर वे यवतमाल की ओर जा रहे थे. ऐसे में पुलिस ने पकडे गए दोनों आरोपियों के साथ ही आनंद शाहू व अनिल यादव के खिलाफ भी अपराधिक मामला दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button