अमरावती/दि.25 – श्री श्याम भजन अखाडा कलयुग के साक्षात अवतारी श्री रामदेवबाबा की जीवन लीला जम्मा जागरण के स्वरुप बखान की जाती है.
इस दो दिवसीय उत्सव में 26 नवंबर को दोपहर 2 बजे से जम्मा जागरण की शुरुआत होगी. अमरावती निवासी सुप्रसिद्ध युवा जम्मा गायक जय जोशी व सहयोगी द्बारा बाबा का जन्म उत्सव और ब्यावला व अनेक परचे प्रस्तुत किए जाएंगे. भव्य श्रृंगार, साची ज्योत, पुष्प वर्षा, विशेष उपस्थिति पांढरी धाम से श्री संत नरेशबाबा का आगमन होगा व 27 नवंबर को अंबानगरी में पहली बार श्री श्याम अखाडा का भव्य आयोजन किया गया है. अमरावती के सुप्रसिद्ध गायक सुमित बावरा, संगीता खंडेलवाल, सागर व्यास, अलबेली राधिका, स्वरश्री, दीपक चौधरी, जय जोशी, दीपक उपाध्याय, कविता व्यास समेत अनेक कलाकार अपनी प्रस्तुति दोपहर 2 बजे से देंगे. श्याम बाबा का सुंदर सा दरबार सजाया जाएगा. फूलों की होली होगी. उत्सव स्थल संतोषी नगर, लाइन नंबर 1 साहू बाग के पास विलास नगर है. आयोजन करने वाले बाबा, कराने वाले बाबा. निवेदक राजेश रामविलास व्यास परिवार ने सहपरिवार पधार कर सांची ज्योत के दर्शन लेने की अपील की है.