अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जेसीआय अल्युमिनी क्लब के

अमरावती के भरत शर्मा बने राष्ट्रीय संयोजक

* विनम्र स्वभाव और सेवाव्रत से जीत लेते हैं सभी को
अमरावती/दि. 28 – अमरावती के युवाओं ने अपने समर्पण और सेवाभाव से राष्ट्रीय स्तर पर सफलता के परचम लहराए हैं. इसी कडी में विनयशील स्वभाव के धनी किंतु उतने ही सेवाभावी भरत रमेश शर्मा ने जेसीज की राष्ट्रीय संस्था में संयोजक बनने का मान प्राप्त किया है. शर्मा को इस सफलता पर बधाई देनेवालों की होड मची है.
व्यक्तित्व विकास के क्षेत्र में कार्यरत जेसीआय के वरिष्ठ सदस्य अभियान के तहत कार्यरत जेसीआय अल्युमिनी क्लब के राष्ट्रीय समन्वयक बनने का सम्मान अमरावती के सुप्रसिध्द युवा उद्यमी भरत शर्मा को प्राप्त हुआ है. हाल ही में हैद्राबाद के नोवोटोल में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में उनके नाम की घोषणा की गई. ग्वालीयर की अंजली बत्रा गुप्ता के अगुवाई में वर्ष 2025 के नये कार्यकारिणी की घोषणा की गई. जिसमे अमरावती के भरत शर्मा का समावेश है. हाल ही मे उन्होने राष्ट्रीय अधिवेशन में पद व गोपनियता की शपथ ली. इस राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन तेलंगाना के राज्यपाल जिश्नुदेव वर्मा ने राष्ट्र सभापति आर. अनबाजगन की उपस्थिति में किया. इस अवसर पर जेसीस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा मार्गदर्शक रविशंकर तथा पूर्व राष्ट्रीय सभापति संजय माकंड, प्रमोदकुमार आदि उपस्थित थे.
40 वर्ष के उम्र तक जेसीआय इंटरनॅशनल मे सेवा देने के बाद वरिष्ठ सदस्य के रुप में अल्युमिनि क्लब के सदस्य के रुप में सक्रिय सदस्यता रहती है. व्यवसाय तथा अन्य क्षेत्रो सें जुडनेे के बाद सामाजिक दायित्व का निर्वाह करने का कार्य संस्था के माध्यम सें होता है. ऐसे मे 2014 मे जेसीआय के अंचल अध्यक्ष बनने का सम्मान पानेवाले भरत शर्मा को फिर एक बार वरिष्ठ सदस्य के रुप में राष्ट्रीय कार्यकारिणी मेे कार्य करने का मौका मिलेंगा.
कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चांडक, नीलेश झंवर, शिवराज टेकाड़े, अंचल अध्यक्ष डॉ. कुशल झंवर, स्वागत मुणोत, मयूर हेड़ा, रणजीत पावडे, नम्रता पावडे, सौरभ गट्टानी, रवि बुंदे, रुपेश राठी, राम जाधव, डॉ. मोनिका झंवर, स्वाति टोंगले आदि भी उपस्थित थे. स्थानिय तथा राष्ट्रीय स्तर पर दोनो पदाधिकारी मिलकर गतिविधीयो को बढाने में अपना सक्रिय योगदान देंगे.

Back to top button