अमरावती

के. के. कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में ‘कार्निवल पर्व’ की धूम

अमरावती/दि. ३- स्थानीय सुपरिचित शैक्षणिक संस्था के. के. कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में फैनटेसिया फेस्ट महोत्सव २३ अत्यंत हर्षोल्लास के साथ २६ अप्रैल को मनाया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में शिक्षाधिकारी नितिन उंडे, नायब तहसीलदार मंगला उंडे विशेष रूप से उपस्थित थे. इस महोत्सव में अनेक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन तथा दीपप्रज्वलन से की गई. तत्पश्चात मनोरंजनात्मक कार्यक्रम आरंभ हुए. श्री गणेश वंदना के पश्चात प्री-प्राइमरी के बच्चों का ‘दीक्षांत समारोह’ संपन्न हुआ. जिसमे नन्हें छात्रों को मेडल तथा प्रमाणपत्र स्कूल के संचालक राम रैना ने प्रदान किये. तत्पश्चात प्री- प्राइमरी के छात्रों ने कई मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए. मिडल तथा हाई स्कूल के छात्रों ने भी अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें अघोरी नृत्य, दक्षिण भारतीय नृत्य, भारतीय संस्कृति की झलक, सोशल मीडिया पर आधारित नाटिका, फैशन शो, रैंप वाक आदि का समावेश था. विशेष तौर पर प्रस्तुत किए गए स्केटिंग नृत्य, बोक्सिंग प्रदर्शन तो एकदम अनूठा था. इसके साथ ही तबला वादन, गीतगायन, संगीत वाद्य यंत्रों का अनोखा प्रदर्शन, फ्लैशमोव ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए. मनोरंजन के साथ ही सबके लिए तरह-तरह के खेलों का भी आयोजन किया गया था तथा अनेक व्यंजनों के स्टॉल्स भी लगाए गए थे. उपस्थित सभी अभिभावकों ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया. स्कूल के संचालक राम रैना ने उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट कर उन्होंने उपस्थित सभी अभिभावकों से वार्तालाप किया.
कार्यक्रम का बहारदार संचालन कक्षा १० वीं के छात्र सिद्धांत मेश्राम, तन्वी बराटे शिक्षिका माधवी काले और श्वेता सोलंके ने किया. इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों ने कार्यक्रम को खूब सराहा. कार्यक्रम के दौरान सभी अभिभावकों के लिए भी खुले मंच का आयोजन किया गया जिसके तहत कई अभिभावकों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल के संचालक राम रैना, स्कूल के प्राचार्य किशोरकुमार रेड्डी, उपप्राचार्या संगीता वानखडे, क्रीडा शिक्षक शिशुपाल वानखडे, राहुल पारोलिकर, स्वप्निल भोकरे, रिझवान शेख, नितेश मान्गुलकर संगीत शिक्षिका मृणाल कदम तथा सारे ही शिक्षकों ने अथक परिश्रम लिए. कैंब्रिज स्कूल अपने छात्रों के सवार्ंगीण विकास में सदैव अग्रेसर रहता है. इस वार्षिक कार्निवल के माध्यम से सभी छात्रों ने ये सिद्ध कर दिखाया की यहां के छात्र हर क्षेत्र में अव्वल है.

Related Articles

Back to top button