अमरावती

के. के. कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शन की धूम

विद्यार्थियों ने एक से बढे एक उपकरण के बनाए मॉडल

अमरावती/ दि.6 – स्थानीय सुपरिचित कैंब्रिज स्कूल में विगत दिनों विज्ञान प्रदर्शन का शानदार आयोजन किया गया. इस अवसर पर अनेक उपक्रमों से प्रदर्शनी में चार चाँद लग गए. स्कूल में आयोजित प्रदर्शनी में स्कूल के छात्रोंने तरह-तरह के वैज्ञानिक उपकरण बनाए, छात्रों की प्रतिभा उजागर हुई.
जिससे विज्ञान प्रदर्शनी के शानदार उद्घाटन प्रो़फेसर श्रीमती गव्हाले, स्कूल के प्राचार्य किशोरकुमार रेड्डी, उपप्राचार्या संगीता वानखड़े ने किया. सरस्वती पूजन तथा दीपप्रज्वलन के पश्चात प्रदर्शनी का आरंभ हुआ. इस प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न मॉडलों व परियोजनाओं माध्यम से वैज्ञानिक सिद्धांत की विधियों को स्पष्ट किया.
विज्ञान के साथ-साथ इस अवसर पर गणित प्रदर्शनी भी आयोजित की थी, जिसमे तरह- तरह के गणितीय खेल, मॉडेल बनाए गए थे. सबके मनोरंजन हेतु ‘घोस्ट हाउस’ बनाया गया था, जिसका अनुभव सबके लिए रोमंचाकारी रहा. निरुपयोगी वस्तओं से उपयोगी वस्तुएं भी छात्रोने बनाई, जिसे छात्रोने अपने कलाकौशल से समृद्ध बनाया. इस अवसर पर छात्रोने ’रोबोटिक्स’ प्रस्तुतिकरण भी किया. अनेक अभिभावकों ने इस प्रदर्शनी को भेट देकर काफी सराहा तथा विविध खाद्यपदार्थ के स्टॉल को भेंट देकर उनका आनंद उठाया. इन सारे ही उपक्रमों का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान, गणित के प्रति रुझान का निर्माण, छात्रों में आत्मनिर्भरता का विकास, वैज्ञानिक दृष्टिकोण का अवलंब आदि था. स्कूल के संचालक राम रैना ने इस प्रदर्शनी की प्रशंसा की तथा विज्ञान दिवस की सबको शुभकामनाएँ दी .
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य किशोरकुमार रेड्डी, उपप्राचार्या संगीता वानखडे, पुर्वा तारसेकर, अस्मिता वानखड़े, योगिता मिरगे, प्रणाली घाटोले पल्लवी घडीनकर निधी पंडित, नमिता चव्हाण, अस्मिता सोरागिवकर, मीनल घाटोल आदि ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button