अमरावती

शब-ए-बरात 28 को

घरों में करे नमाज अदा

अमरावती/दि.24 – मुस्लिम समाज बंधुओं की शब-ए-बारात 28 मार्च रविवार को मनाई जाएगी. इस संदर्भ में मरकज अहेले सुन्न्त मस्जिद मिस्किन शाह मियां के इमाम मौलाना मुफ्ति शरफोद्दीन रिजवी मिस्बाई ने ऐलान किया है कि अकोला के मुफ्ति बरार अ. रशीद के माध्यम से 2 लोगों ने मुफ्ति मौलाना शरफोद्दीन मिस्बाई व कारी हाफिज मो. नाजिर अहमद ने 29 वे चांद की शाहदत हासिल की है. इस तरह 1 उर्दू इस्लामी शाबाना कि तारिख 15 मार्च 2021 को करार पाई है.
जिससे 28 मार्च रविवार को शब-ए-बारात मनाई जाएगी. 27 मार्च शनिवार को अरफे की फातेहा होगी. कोरोना महामारी की वजह से शासन व प्रशासन के आदेश अनुसार अपने घरों में ही नमाज व इबादत करने की अपील की है. यह ऐलान मुफ्ति शरफोद्दीन मिस्बाई, मो. नजीर अहमद, अ. करीम रिजवी, सै. आरिफ हुसैन, अ. जलील बारी, शेख मन्सुर, अय्युब खां, नजमोद्दीन, अ. रशीद, शेख नसीर, तनवीर अहमद, अ. अजीज, शेख नईम ने की है.

Back to top button