अमरावती

युवती के अत्याचारियों को सुली पर चढ़ाएं

राजवीर संगठन की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – दिल्ली के संगम विहार में बीते माह युवती के साथ अत्याचार कर उसकी हत्या किए जाने का मामला सामने आया था. युवती के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें फांसी की सजा सुनाने की मांग को लेकर राजवीर संगठन की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को निवेदन भेजा गया.
निवेदन में बताया गया कि दिल्ली के संगम विहार में रहने वाली एक विशिष्ट समुदाय की युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई. युवती के हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़कर फांसी की सजा सुनाई जाये, दिल्ली, हरियाणा सिविल डिफेन्स विभाग के अधिकारियों की भी इस मामले में जांच की जाये, मृतक युवती के परिवार को तत्काल दिल्ली सरकार व भारत सरकार ने आर्थिक मदद व अन्य शासकीय मदद दी जाये.निवेदन सौंपते समय राजवीर संगठन के शहर उपाध्यक्ष मोबीन खान व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button