अमरावती

साबनपुरा में आपत्तिजनक पोस्टर्स फेंके

खोलापुरी गेट पुलिस ने किया अपराध दर्ज

अमरावती प्रतिनिधि/दि.23 – स्थानीय साबनपुरा फुटी खिडकी के समीप फ्रेंड्स स्पोर्ट दुकान के सामने कल शुक्रवार 22 जनवरी की दोपहर किसी अज्ञात व्यक्ति ने बंद पॉकिट में आपत्तिजनक अंग्रेजी में प्रिंट कर वह पोस्टर फेंके. कमेला ग्राउंड नूरानी मस्जिद के पास रहने वाले अब्दुल रफीक अब्दुल रहीम (35) यह जुम्मे की नमाज के लिए जब साबनपुरा मरकज मस्जिद में गए तब नमाज के बाद उन्हें यह जानकारी मिली. उन्होंने यह पोस्टर खोलापुरी गेट पुलिस के हवाले किये, जब पुलिस ने सरस्वति कॉलोनी, शासकीय कर्मचारी सरस्वति गृहनिर्माण संस्था शेगांव, रहाटगांव रोड निवासी अनिरुध्द देवानंद पजारे के खिलाफ संदेह के आधार पर दफा 295 अ के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button