
* सनावद के नेमाडे की जलतरंग ने पायी सराहना
अमरावती/ दि. 15- सक्करसाथ के श्री छत्रपुरी बालाजी जुगलकिशोर देवस्थान में मंगलवार शाम अन्नकूट प्रसादी का भव्य आयोजन सुंदर, सफल रहा. सुरेश महाराज द्बारा बनाए गए अन्नकूट प्रसाद की सभी ने सराहना कर आयोजन की भी शोभा बढाई. सुंदर रोशनाई और व्यवस्था के साथ प्रसादी को देवस्थान के कल्पक पदाधिकारियों ने नये आयाम दिए. जब संगीत वाद्यों का आर्केस्ट्रा रखा गया. इसमें मध्यप्रदेश के सनावद से विशेष रूप से आमंत्रित नेमाडे का जलतरंग प्रत्येक को आकर्षित, रोमांचित कर गया. सराफा,सक्करसाथ, जवाहर गेट के व्यापारी वर्ग के सहयोग से आयोजित अन्नकूट प्रसादी का लगभग 4 हजार लोगों ने आनंद लिया.
* सुंदर सजावट, भव्य आरती
मंदिर प्राचीन है. युगल किशोर अर्थात जुगल किशोर की बहुत ही चित्ताकर्षक प्रतिमाएं है. उस पर सुंदर सजावट की गई थी. ऐसे ही भव्य आरती शाम ठीक 6.45 बजे की गई. जिसमें छत्रपुरी बालाजी जुगलकिशोर देवस्थान, अध्यक्ष जुगलकिशोर पटेरिया , उपाध्यक्ष गोवर्धन डेंगरे, सचिव संजय विजय खरैया, सहसचिव अरविंद गंगेले, एड. ब्रजेश तिवारी, महेशकुमार गुप्ता, रमेश निखरा, राजेश डेंगरे, दिनेश गेडा, राजेश हेडा, अजय पहारिया सहित अनेक मान्यवर और परिसर के कारोबारी, लोग सहभागी हुए. बालाजी भगवान के जयकारे के साथ प्रसादी का प्रारंभ हुआ. प्रत्येक को टेबल कुर्सी पर बिठाकर प्रसादी दी गई. उत्साह देखते हुए बना.
म्यूजिकल आर्केस्ट्रा आकर्षण
भजनों और देव गीतों को वाद्य यंत्रों पर प्रस्तुत करने खास आर्केस्ट्रा का ्रप्रबंध था. इसका भी पधारे भाविकों ने आनंद लिया. सराहा. वे मन ही मन भजन की पंक्तियां गुनगुनाने लगे थे. महिला भाविकों की संख्या उल्लेखनीय रही. कतारबध्द होकर प्रवेश रखा गया था.
मान्यवरों की भेंट
आयोजन को शहर के विधायक सुलभा खोडके, राकांपा नेता संजय खोडके, कांग्रेस नेता विलास इंगोले, शिवसेना उबाठा नेता प्रवीण हरमकर व अन्य अनेक ने भेंट दी. भगवान बालाजी के दर्शन किए . प्रसादी ग्रहण की. अनेक गणमान्य इस समय उपस्थित थे. सभी ने व्यवस्था की प्रशंसा की .