बाप्पा को चढाओं काजू, मावा, गुलकंद, मोतीचूर के मोदक
रघुवीर में विभिन्न मिठाईयों के साथ मोदक उपलब्ध
अमरावती/दि.11 – कोरोना जैसी आपदा के दौर में त्यौहारों का उत्साह आम आदमी को भक्तिभाव में भी सरोबार कर रहा है. इन त्यौहारों के उत्सव को और भी बढाने बप्पा के आगमन पर अमरावती शहर में स्वाद की पहचान बने रघुवीर की ओर से बाप्पा के मोदक की विभिन्न वेरायटी उपलब्ध कराई गई है. दस दिनों तक बाप्पा के आगमन पर भाविक भक्त अलग-अलग स्वादों में मोदक का प्रसाद चढाकर बाप्पा की आराधना कर सकते है. इस अवसर पर रघुवीर परिवार ने काजू मोदक, मावा मोदक, गुलकंद मोदक, मोतीचूर मोदक, खोपरा मोदक, मैदा मोदक आदि विभिन्न वेरायटी उपलब्ध करवाई है. विशेषतौर पर भाविक भक्तों की रुची को ध्यान में रखकर अन्य दिनों की तरह अन्य मिठाईयां भी यहां उपलब्ध है.
विशेष पोषाक से स्वागत- गणपति महोत्सव के उपलक्ष्य में रघुवीर परिवार के सभी प्रतिष्ठानों में बाप्पा के आगमन को लेकर पारंपरिक केसरी कलर के कुर्ते, सफेद टोपी में भाविक भक्तों के स्वागत की तैयारी शुरु कर दी है, जो आने वाले ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. श्याम चौक, राजापेठ, दशहरा मैदान तथा गाडगे नगर आदि विभिन्न स्थानों पर रघुवीर की मिठाईयों के साथ बाप्पा के आगमन की खुशियां समेटने का आह्वान रघुवीर परिवार की ओर से किया गया है.