कुष्ठरोगी बंधुओं को अभ्यंगस्नान, अन्न व वस्त्रदान
संत गाडगेबाबांचा 68 वां पुण्यतिथि महोत्सव
* बापूसाहेब देशमुख के मार्गदर्शन में आयोजन
* कल श्रद्धांजलि कार्यक्रम
अमरावती/दि.20-अखिल विश्व को महानता का संदेश देने वाले, निष्काम कर्मयोगी संत गाडगेबाबा के 68 वें पुण्यतिथि महोत्सव पर श्री बाबा के पवित्र समाधिस्थल पर 14 से 21 दिसंबर तक विविध सेवाभावी उपक्रमों का आयोजन किया है. हर साल की तरह इस साल भी कर्मयोगी संत गाडगेबाबा के विचारों को अपनाते हुए, और सही मायने में जनता की सेवा की भावना से परिसर से नेत्रहीन, दिव्यांग, कुष्ठरोगी बंधुओं को अभ्यंग स्नान करवाकर उन्हें नए कपडे परिधान कर उनका पूजन किया गया.
इस समय संस्था के विश्वस्त बापूसाहेब देशमुख ने गोपाला गोपाला देवकीनंदन गोपाला की गूंज के साथ समारोह में उपस्थित जरूरतमंदों को कंबल, महिलाओं को साडियां, व पुरुषों को वस्त्रदान किया. इस समय हुए अन्नदान व वस्त्रदान के लिए कै. गोविंदराव अच्युतराव उर्फ अण्णासाहेब देशमुख की ओर से श्रीमती प्रतिभाताई देशमुख व्यवस्थापक प्रशांत देशमुख, सुधाकर साबडे, समाजसेवी गजानन जवंजाल, समाज प्रबोधनकार भरत महाराज रेले आदि का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ. विशेषत: श्री बाबांच्या पुण्यतिथि निमित्त आयोजित सेवा सप्ताह में काकडा, सामूहिक प्रार्थना, विविध धार्मिक व सेवाभावी कार्यक्रम तथा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया है. शुक्रवार 20 दिसंबर को श्री गाडगेबाबा के स्मृतिदिन निमित्त पुण्यस्मरण श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा. इस भावपूर्ण कार्यक्रम में परिसर के नागरिकों ने अवश्य उपस्थित रहने का आह्वान संस्था के विश्वस्त बापूसाहेब देशमुख, संचालक सागर देशमुख, व्यवस्थापक प्रकाश महात्मे, प्रशांत देशमुख, समाज प्रबोधनकार भरत महाराज रेले, संचालक गजानन देशमुख, पूर्व मुख्याध्यापक किशोर चौधरी, प्रसिद्ध गायक अतुल रेले ने किया है.