*प्रतिनिधि/ दि.१६
अमरावती– लगातार कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों की संख्या बढते ही जा रही है. इसे देखते हुए जिले के कर्मचारी रोजाना गांव से आवागमन न करते हुए अपने कार्यालय परिसर में ही रहे ऐसे निर्देश जिला आपत्ति व्यवस्थापन प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दिए है.
जिले में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ रही है. कुछ कर्मचारी मुख्यालय में विभिन्न तहसील से आवागमन करते है, ऐसी बात पता चली है. कर्मचारी रेड झोन से यात्रा करते है तो कोरोना वायरस का प्रादुर्भाव बढने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता. इसी कारण से कर्मचारी अपने कार्यालय में जाने के लिए गांव से आना-जाना न करते हुए वहीं रहे, ऐसे स्पष्ट निर्देश जिलाधिकारी ने दिए है.
इस गंभीर समस्या को लेकर विभाग प्रमुख भी अपने कर्मचारियों को सूचना दे. कर्मचारियों का कार्यालय क्षेत्र में ही निवास करना बंधनकारक है. इस सूचना का उल्लंघन किया तो आपत्ति व्यवस्थापन कानून, महामारी रोग प्रतिबंधात्मक कानून महाराष्ट्र कोविड-१९ उपाय योजना नियम २०२० के अंतर्गत कार्रवाई करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने जारी पत्र के माध्यम से दिए है.