
अमरावती/दि.29– मंगलवार को मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. प्रविण आष्टीकर की उपस्थिति में सभी मनपा अधिकारी व कर्मचारियों ने जल प्रतिज्ञा ली. आजादी का अमृत महोत्सव तथा माझी वसुंधरा अभियान अंतर्गत यह जल प्रतिज्ञा की गई है. जिसके तहत केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार भूगर्भ जल व बारिश के पानी का योग्य नियोजन कर पानी बचाने के क्षेत्र में काम करने के निर्देश सभी अधिकारी-कर्मचारियों को दिये गये है.
मंगलवार की सुबह मनपा के विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सभागृह में जागतिक जलदिन पर्व पर जल प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में उपायुक्त सुरेश पाटील, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, सहायक संचालक नगर रचना आशिष उईके, पर्यावरण संवर्धन अधिकारी महेश देशमुख, तांत्रिक सलाहगार जीवन सदार, सहायक आयुक्त योगेश पीठे, प्राची कचरे, नंदकिशोर तिखिले, श्रीरंग तायडे, तैसिफ काजी, वैद्यकीय स्वच्छता अधिकारी डॉ. सीमा नेताम, नगर सचिव मदन तांबेकर, सिस्टम मैनेजर अमित डेंगरे, शिक्षाधिकारी डॉ. अब्दूल राजिक, कार्यकारी अभियंता सुहास चव्हाण, पशु शल्यचिकित्सक डॉ. सचिन बोंद्रे, कार्यालय अधिक्षक संजय दाव्हेकर, भांडार विभाग प्रमुख मंगेश जाधव, अतिक्रमण विभाग प्रमुख अजय बंसेले, बाजार व परवाना अधिक्षक उदय चव्हाण समेत अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.