अमरावतीमहाराष्ट्र

अधिकारी अवकाश पर, संतप्त सुरक्षा रक्षक ने बाहर फेंकी कुर्सी

6 माह से सहायक कामगार आयुक्त न रहने से प्रहार कामगार संगठना आक्रामक

अमरावती /दि.12– कामगार उपायुक्त कार्यालय के सहायक कामगार आयुक्त पिछले 6 माह से अवकाश पर है. कार्यालय को बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद वे कार्यरत न होने से सोमवार को प्रहार जनशक्ति पार्टी की तरफ से संबंधित अधिकारी के नाम का फलक और कुर्सी फेंककर निषेध दर्ज किया गया. एक सप्ताह में संबंधित अधिकारी सेवारत न होने पर कार्यालय को ताला ठोंकों आंदोलन करने की चेतावनी कामगार उपायुक्त को दी गई.
शहर के कामगार उपायुक्त कार्यालय में 6 माह से एम. ए. सैयद यह सहायक कामगार आयुक्त के रुप में कार्यरत हुए है. सहायक कामगार आयुक्त यह सुरक्षा रक्षक मंडल के अध्यक्ष भी रहते है. लेकिन कार्यरत होने के दूसरे ही दिन से वे अवकाश पर जाने का आरोप प्रहार जनशक्ति कामगार संगठना ने किया है. सुरक्षा रक्षक मंडल को अध्यक्ष न रहने से पिछले 6 माह से सुरक्षा रक्षक के अनेक काम कार्यालयस्तर पर प्रलंबित है. सहायक कामगार आयुक्त कब सेवारत होंगे, ऐसा प्रश्न संगठना ने उपस्थित किया है.

* सोमवार को आने का दिया था आश्वासन
संगठना की तरफ से सहायक कामगार आयुक्त सेवारत होने के लिए अनेक बार ज्ञापन कामगार उपायुक्त कार्यालय को दिये गये थे. सोमवार को वे सेवारत होने की बात कही गई थी, लेकिन सोमवार को भी वे न पहुंचने से संतप्त हुए संगठना के पदाधिकारियों ने कार्यालय के सहायक कामगार आयुक्त के नाम का फलक और कुर्सी फेंककर निषेध किया.

* अब ताला ठोेंको आंदोलन
आठ दिनों में संबंधित अधिकारी सेवारत न होने से कार्यालय को भी ताला ठोंकने की चेतावनी दी गई है. इस अवसर पर प्रहार के गौरव ठाकरे, जोगेंद्र मोहोड, विशाल दंडकवाल, शुभम जलके, जय हिवरकर, शैलेश खडसे सहित अन्य सुरक्षा रक्षक उपस्थित थे.

Back to top button