शराब पीकर पुलिस कर्मी का उत्पात
फ्रेजरपुरा पुलिस ने पकडकर कराया मेडिकल
* ग्रामीण पुलिस में कांस्टेबल है शशांक बोरटकर
अमरावती/ दि. 25- स्थानीय जोग स्टेडियम के पास ग्रामीण पुलिस के हेड क्वार्टर में पदस्थ रहनेवाले पुलिस कांस्टेबल शशांक श्यामराव बोरटकर ने कल 24 दिसंबर को सुबह 7 बजे के आसपास शराब के नशे में धुत होकर जमकर उत्पात मचाया. जिसकी जानकारी मिलते ही जोग स्टेडियम में पीटी परेड के लिए मौजूद ग्रामीण पुलिस के अधिकारियों ने इसकी सूचना फ्रेजरपुरा पुलिस थाने को दी और ग्रामीण हेड क्वार्टर से वाहन बुलाकर शराबी पुलिस कर्मी शशांक बोरटकर को मेडिकल जांच हेतु अस्पताल में भर्ती कराया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक प्रत्येक मंगलवार को जोग स्टेडियम पर होनेवाली साप्ताहिक पीटी परेड के लिए ग्रामीण पुलिस मुख्यालय के अधिकारी व कर्मचारी जोग स्टेडियम पर इकट्ठा हुए थे. तभी सुबह 7 बजे पीकेट ड्यूटी पर रहनेवाले पुलिस कांस्टेबल शशांक बोरटकर ने वहां शराब पीकर जोर- जोर से चिल्लाना शुरू किया और असभ्य बर्ताव भी किया. जिसकी जानकारी जोग स्टेडियम में मौजूद पुलिस निरीक्षक दीपक लोणकर ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने को देने के साथ ही ग्रामीण पुलिस मुख्यालय को भी दी. जिसके बाद शराब के नशे में धुत पुलिस कर्मी शशांक बोरटकर को सरकारी वाहन के जरिए मेडिकल जांच हेतु जिला सामान्य अस्पताल ले जाया गया. जहां से मिली रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस कर्मी बोरटकर के शरीर में शराब की अत्याधिक मात्रा पायी गई. इस शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरू की है.