4 को महावितरण के अधिकारी व कर्मचारी करेंगे हडताल
संभावित निजीकरण के खिलाफ होगा आंदोलन
अमरावती/ दि.2- महावितरण कंपनी के अधिपत्य वाले क्षेत्र का सरकार व्दारा निजिकरण करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके खिलाफ महावितरण के अधिकारी व कर्मचारी काफी आक्रामक हो गए हैं और इस संभावित निजीकरण के खिलाफ आगामी 4 जनवरी को समूचे राज्य में महावितरण के अभियंता, अधिकारी व कर्मचारी 72 घंटे का कामबंद आंदोलन करने वाले हैं.
महाराष्ट्र राज्य विद्युत कर्मचारी, अधिकारी व अभियंता, संघर्ष समिति के मुताबिक निजी क्षेत्र में काम करने वाली अदानी इलेक्ट्रीकल कंपनी ने महाराष्ट्र राज्य विद्युत नियामक आयोग के पास समांतर आवेदन किया है. इस जरिये राज्य सरकार व्दारा राज्य के विद्युत क्षेत्र को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी की जा रही है, जिसका सभी विद्युत उपभोक्ताओं व राज्य सरकार व्दारा पुरजोर विरोध किया जाना चाहिए. साथ ही इसी विषय को लेकर महावितरण के अभियंताओं, अधिकारियों व कर्मचारियों व्दारा आगामी 4 जनवरी से 72 घंटे का कामबंद आंदोलन किया जाएगा.