अमरावती/दि.29 – हाल ही में संपूर्ण जिलेभर में 553 ग्रामपंचायतों के चुनाव संपन्न करवाए गए. जिसमें तीन महीने की कालावधि बीत जाने के पश्चात भी मानधन की राशि ग्रामविकास विभाग की ओर से नहीं मिल पायी है. ग्रामपंचायत के चुनाव की प्रक्रिया में जो अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे उनकी 1.66 करोड रुपए प्रलंबित है. चुनाव प्रक्रिया में शामिल अधिाकारी व कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें चुनाव में मान तो मिला किंतु धन कब मिलेगा ऐसा सवाल प्रशासन द्बारा अधिकारी व कर्मचारी कर रहे है.
जिले में जनवरी माह में 553 ग्राम पंचायतों के चुनाव करवाए गए थे. चुनाव प्रक्रिया में संपूर्ण जिलेभर में 10 हजार से अधिक अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे. अति दुर्गम क्षेत्रों में पहुंचकर भी अधकारी व कर्मचारियों ने अपना कर्तव्य का पालन किया था. चुनाव प्रक्रिया ही नहीं बल्कि मतों की गिनती में भी इन अधिकारी व कर्मचारियों का सहभाग था. कोरोना संकटकाल में इन कर्मचारियों ने अपने कर्तव्य का पालन किया था. 553 ग्राप चुनाव में 4 हजार 454 अधिकारीयों तथा 4 हजार 721 कर्मचारियों का समावेश था. किंतु इन्हे तीन महा बीत जाने के पश्चात भी मानधन नहीं मिला. अधिकारियों व कर्मचारियों द्बारा तत्काल मानधन देने की मांग की जा रही है.
तहसील निहाय कार्यरत कर्मचारी
तहसील ग्रामपंचायत शामिल कर्मचारी
अमरावती 44 800
भातकुली 35 524
नांदगांव ख. 45 680
तिवसा 28 520
चांदूर रेलवे 28 440
धामणगांव रेलवे 53 606
दर्यापुर 50 800
अंजनगांव 34 556
अचलपुर 43 380
चांदुरबाजार 40 825
मोर्शी 37 672
वरुड 41 736
धारणी 35 552
चिखलदरा 23 304
कुल 537 6,391