अमरावती

अपने मुख्यालय में ही रहें अधिकारी व पटवारी

विधायक देवेंद्र भूयार ने जारी किया आदेश

मोर्शी प्रतिनिधि/दि.२७ – हाल ही में मोर्शी तहसील कार्यालय में क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भूयार (MLA Devendra Bhuyar) ने एक बैठक आयोजीत कर जून से अगस्त माह के दौरान अतिवृष्टि की वजह से हुए नुकसान की समीक्षा ली. जिसमें उन्होंने साफ तौर पर आदेश जारी किये कि, सभी अधिकारी व पटवारी पूरा समय अपने मुख्यालय यानी नियुक्तीवाले स्थान पर ही रहे. विधायक भूयार ने कृषि विभाग सहित सभी सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और कहा कि, मोर्शी तहसील में सोयाबीन, कपास, मक्का, मूंग व उडद सहित अन्य फसलों का १७ हजार ९६५ हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है. ऐसे में नुकसानग्रस्त किसानों को तत्काल मदद दिलाने हेतु सरकार के पास जल्द से जल्द प्रस्ताव पेश किया जाये. इस समय उन्होंने यह भी कहा कि, मोर्शी तहसील के किसानों को पटवारी एवं कृषि सहायक समय पर नहीं मिलते. ऐसी शिकायतें बडे पैमाने पर सामने आ रही है. ऐसे में किसानों को किसी भी तरह की तकलीफ न होने हेतु कृषि विभाग के सभी अधिकारी, कृषि सहायक व पटवारी अपने-अपने मुख्यालय में अनिवार्य तौर पर मौजूद रहे. इस समय राष्ट्रीय कुटूंब अर्थसहाय्य योजना की लाभार्थी भावना बनसोड, वंदना तिखिले, बेबी खुरसडे, राजकन्या टिंगने , रमेश गोबाडे व qसधु मनोहर इन सभी लाभार्थियोें को २०-२० हजार रूपयों का धनादेश विधायक देवेंद्र भूयार के हाथों वितरित किया गया.

Related Articles

Back to top button