अमरावतीविदर्भ

वर्गकक्षाओं का काम प्रलंबित रहने पर पदाधिकारी नाराज

शिक्षा सभापति ने बैठक में मांगा ब्यौरा

अमरावती प्रशासकीय मंजूरी मिलने के बाद भी शालाओें में नई कक्षाओं का काम अब तक शुरू नहीं हुआ है. जिसे लेकर जिला परिषद शिक्षा व निर्माण समिती सभापति प्रियंका दगडकर ने नाराजगी व्यक्त की है. गत रोज सभापति दगडकर की अध्यक्षता में शिक्षा विषय समिती की ऑनलाईन बैठक संपन्न हुई. जिसमें जिले की शालाओें के अख्तियार में रहनेवाली ई-क्लास जमीन के विषय में चर्चा की गई.

इस समय पता चला कि, गत वर्ष मंजूर की गई वर्ग कक्षाओं के काम अब तक शुरू नहीं हुए है. साथ ही पुरानी वर्ग कक्षाओं की दुरूस्ती का काम भी प्रलंबित है. यह पता चलने पर सभापति दगडकर ने अपनी नाराजगी व्यक्त की. इस समय बीईओ द्वारा कई सवालों के समाधानकारक जवाब भी नहीं दिये जा सके. जिससे स्पष्ट हुआ की कई गटशिक्षाधिकारी अपने कार्य क्षेत्रों का दौरा नहीं कर रहे. ऐसे में सभापति दगडकर ने कहा कि, आगामी आठ दिनों के भीतर शाला दुरूस्ती को लेकर विस्तृत जानकारी समिती के सामने पेश की जानी चाहिए.

Related Articles

Back to top button