-
आज से निगमायुक्त का होगा ‘राज’
अमरावती/दि.9 – बीते मंगलवार को महापालिका के सभी पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण गिनती के पदाधिकारी अंतिम दिन मनपा पहुंचे. इन सभी पदाधिकारियों ने प्रलंबित विकास कार्यों की फाईलों को मंजूर कराने के लिए यहां के अधिकारी व कर्मचारियों से शाम तक संपर्क करते हुए नजर आये. जबकि कुछ पार्षद मनपा में सन्नाटा होने के कारण कुछ ही देर मेें वापस लोैट गए.
कल सुबह सबसे पहले महापालिका में भाजपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय पहुंचे. उन्होंने तय समय पर पत्रकारों से चर्चा की. बताया कि भाजपा कार्यकाल के दौरान क्या क्या विकास काम किये है, उसकी जानकारी दी. उसके अलावा महापौर चेतन गावंडे, उपमहापौर कुसूम साहू, गुटनेता प्रकाश बनसोड, स्थायी समिति सभापति सचिन रासने, पूर्व स्थायी समिति सभापति राधा कुरिल, पूर्व सभापति प्रणित सोनी, पार्षद अजय सारस्कर, ऋषि खत्री, बलदेव बजाज, सुनील काले, विपक्षी नेता बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे आदि पदाधिकारी मनपा के गलियारे में नजर आये. सभी पदाधिकारी कुछ समय अपने कक्ष में बैठे. कई मनपा के आगामी चुनाव पर चर्चा करते हुए दिखार्ई दिये. हर कोई अपने-अपने अनुसार सरकार के फैसलों पर विचार रख रहे थे. दूसरी तरफ मनपा प्रशासन की ओर से सांस्कृृतिक भवन में आयोजित महिला दिवस के समारोह में व्यस्त नजर आये. कई पार्षद भी उस समारोह में शामिल हुए. इस तरह कल का अंतिम दिन गुजरा.