येवदा में ‘अधिकारी अपने घर’ अभियान की जोरदार शुरुआत
सांसद डॉ. अनिल बोंडे की संकल्पना

* 31 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम
* ‘वाइब्रेंट विलेज’ द्वारा आयोजन
दर्यापुर/दि.9-सांसद डॉ. अनिल बोंडे और डॉ.वसुधा बोंडे की संकल्पना पर आधारित समाजसेवा समूह ‘वाइब्रेंट विलेज’ की पहल द्वारा ‘अधिकारी आपने घर’ इस अभियान का शुभारंभ शुक्रवार 9 मई को दर्यापुर तहसील के येवदा में बड़े ही धूमधाम से किया गया. 31 अगस्त तक येवदा-वडनेरगंगाई क्षेत्र के विभिन्न नागरिकों की समस्याओं का समाधान सीधे गांव में ही किया जाएगा. नागरिकों से इसका लाभ उठाने का आग्रह किया गया है. जिला स्तर पर प्रशासन को सीधे गांव तक पहुंचना चाहिए और गांव के प्रशासन को तेजी से प्रगति की ओर आगे बढ़ाना चाहिए. स्थानीय स्तर पर नागरिकों की समस्याओं को हल करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, सांसद डॉ. अनिल बोंडे और डॉ. वसुधा बोंडे की संकल्पना से द्वारा परिकल्पित ‘प्रशासन आपके द्वार’ इस अभियान की पहल की गई है. समाजसेवी ग्रुप ‘वाइब्रेंट विलेज’ के माध्यम से यह पहल की गई हैं. जिसका शुभारंभ येवदा में धूमधाम से शुक्रवार को किया गया. इस पहल का उद्घाटन पशुपालन विभाग के उपायुक्त संजय कावरे, जिला पशुपालन अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम सोलंके, दर्यापुर पशुपालन के सहायक आयुक्त डॉ. प्रतीक बोडखे, डॉ. राजेश निचला के हाथों हुआ. उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर येवदा स्थित पशु चिकित्सालय में पशु टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस बीच, पशुओं को विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए गए. येवदा गांव के नागरिकों को पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई. साथ ही पशुपालकों एवं किसानों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया. कार्यक्रम में ‘वाइब्रेंट विलेज’ समाजसेवा समूह के प्रोफेसर शरद खरतलकर, पूर्व समूह शिक्षा अधिकारी संजय वाघमारे, डॉ. अरुण चोरे, मनोज पाथरकर, मालाताई डोईफोडे, डॉ. अनिल गाडखे, डॉ. वसंत डोईफोडे, नकुल सोनटक्के, शुभम बायस्कार, मयूर वांदे, नितिन बड़े, पंकज कान्हेरकर, ज्ञानपाल राऊत, सतीश टोलमारे, प्रकाश तायडे, रविंद्र हुमाने, सागर हरसुले, ऋत्विक गावंडे, ऋषिकेश इंगले उपस्थित थे.
__सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं
सरकार किसानों और पशुधन को मजबूत करने के लिए अभिनव योजनाएं लागू कर रही है. सरकार सीधे किसानों के दरवाजे तक जाने का प्रयास कर रही है. किसानों और पशुपालकों ने मवेशी फार्म विकास, बकरी फार्म, मुर्गी पालन, बकरी और भेड़ पालन, तथा सूअर पालन जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से काफी प्रगति की है. इसलिए अधिक से अधिक नागरिकों ने इन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान पशुपालन विभाग के उपायुक्त डॉ. संजय कावरे, जिला पशुपालन अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम सोलंके ने किया है. इस अवसर पर उद्घाटन के बाद, डॉ. कावरे और डॉ. सोलंके ने पशुओं का टीकाकरण भी किया. इस बीच, किसानों और पशुपालकों ने संतोष व्यक्त किया.