अमरावती

दर्यापुर व खोलापुर के अधिकारियों को निलंबित किया जाए

शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल अरबट की मांग

दर्यापुर/ दि.30-बिजली चोरी के प्रकरण जांचते समय अनियमितता कर आर्थिक लेन-देन करने वाले तथा सरकार के साथ धोखाधडी करने वाले खोलापुर व खल्लार के महावितरण अधिकारियों को निलंबित करने की मांग शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल अरबट ने अमरावती परिमंडल के मुख्य अभियंता से की है. निलंबन की कार्रवाई 5 जून तक नहीं हुई तो अमरावती परिमंडल कार्यालय में आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई. गोपाल अरबट के मुताबिक उपकार्यकारी अभियंता उपविभाग दर्यापुर, सहायक अभियंता वि.वि.केंद्र खोलापुर व कनिष्ठ अभियंता वि.वि.केंद्र खल्लार ने सरकार के साथ धोखाधडी की है. उक्त कार्यालय के अधिकारी चेतन मोहकार, राजेश अजमिरे व निखिल पडोले बिजली चोरी प्रकरण में अनियमितता करते है, यह आरोप गोपाल अरबट ने लगाया. बिजली चोरी पकडी जाने पर शुरुआत में ग्राहक को डेढ से दो लाख रुपए का जुर्माना और पुलिस का डर बताकर संबंधित ग्राहक को सेटलमेंट करने मजबूर करते है. बिजली चोरी के यूनिट की तफावत स्ट्रीट लाइट व किसानों के कृषि पंप बिजली पर लगाया जाता है. वर्ष 2018-19 में कृषि पम्प बिजली मांग का कोटेशन अब तक ग्राहक को दिया नहीं गया. दुरूस्ती के नाम पर घंटों बिजली आपूर्ति बंद रहती है. नागरिकों ने फोन करने पर एक तो प्रतिसाद नहीं देते, या टालमटोल के जवाब देते है. कई प्रकरण बिजली चोरी नहीं रहने के बाद भी मीटर निकाले गए तथा पुलिस केस का डर बताकर पैसों की मांग की गई. संबंधित ग्राहकों को पैसे वापस लौटाए जाए, तथा उक्त अधिकारियों की जांच कर निलंबित करने की मांग गोपाल पाटील अरबट ने मुख्य अभियंता से की है.

Related Articles

Back to top button