अमरावती

लंबित मांगों के लिए अधिकारियों का कुर्सी त्याग

सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों का सतरंजी आंदोलन

अमरावती /दि.23– सामाजिक न्याय विभाग के राजपत्रित अधिकारी संगठन ने आज सतरंजी आंदोलन के माध्यम से अपनी प्रलंबित मांगों पर प्रशासन का ध्यान खिंचा. सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों ने इस आंदोलन के तहत अपने कार्यालय के टेबल-कुर्सी का इस्तेमाल बंद कर जमीन पर ही सतरंजी बिछाकर कामकाज देखा. इसके बाद भी लंबित मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो फिर तीव्र आंदोलन किया जाएंगा. जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार रहेंगा, यह चेतावनी भी सामाजिक न्याय विभाग राजपत्रित अधिकारी संगठन ने संभागीय आयुक्त को दिये निवेदन में दी है.
समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने कई बार अपनी समस्याओं को लेकर निवेदन दिये. जिसके तहत सहायक आयुक्त के वेतन श्रेणी में वृद्धि करें, सहायक आयुक्त व अतिरिक्त आयुक्त पद पर प्रमोशन देने, समिति व विभाग के मजबूती के लिए समाज कल्याण से 6 अध्यक्ष पद भरे जाये, प्रशासकीय रचना में सुधार किया जाए, आदि मांगों के लिए कई बार निवेदन दिये गये है. लेकिन अभी तक अधिकारियों की मांगों पर ध्यान ही नहीं दिया गया, जिससे अब तीव्र आंदोलन का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत आज सभी अधिकारियों ने अपने कार्यालय के कुर्सियों को त्यागकर सतरंजी पर बैठकर कामकाज किया. आगे इस आंदोलन को और तीव्र किया जाएंगा, ऐसा समाज कल्याण की सहायक आयुक्त माया केदार, जाति प्रमाणपत्र समिति की संशोधन अधिकारी दीपा हेरोडे व आंदोलन में शामिल अधिकारियों ने बताया.

Related Articles

Back to top button