अमरावती

सहकारी संस्थाओं को दी जाएगी कार्यालयीन इमारत

राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा

चांदूर बाजार/ दि.28 –तहसील की सभी सहकारी संस्थाओं को कामकाज के लिए प्रशस्त कार्यालयीन इमारते दी जाएगी, ऐसा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा. वे सेवा सहकारी संस्था के संचालकों के लिए आयोजित मार्गदर्शन कार्यशाला में बतौर अध्यक्ष के तौर पर बोल रहे थे.
राज्यमंत्री बच्चू कडू ने आगे कहा कि, सेवा सहकारी संस्थाओं के माध्यम से कृषि व किसानों के आर्थिक विकास के लिए सदैव कार्यरत रहे. कार्यशाला का आयोजन प्रहार शेतकरी सेल व्दारा किया गया था. कार्यशाला में यवतमाल के जिला उपनिबंधक रमेश कटके, मी.रा.कृषि व पणन मंडल (नागपुर) के उपसरव्यवस्थापक अजय कडू, अमरावती सहकार प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य जी.आर. गवई, राजाभाऊ देशमुख, अजय देशमुख, रमेश देशमुख, नंदकिशोर वासनकर, सुरेश विधाते, सतीश धोंडे सहित तहसील की 42 सेवा सहकारी संस्थाओं के 300 संचालक उपस्थित थे.

Back to top button