रेल्वे के निजीकरण का अधिकारियों व कर्मचारियों ने जताया निषेध
कालीफीत बांधकर रेल्वे स्टेशन पर दिया धरना
प्रतिनिधि/दि.२२
वरूड-केन्द्र सरकार द्वारा रेल विभाग का निजीकरण किए जाने के निर्णय के विरोध में बेनोडा शहीद रेल्वे स्टेशन पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपना निषेध जताया. कालीफीत बांधकर धरने पर बैठे रहे. केन्द्र सरकार के फैसले के विरोध में अखिल भारतीय रेल्वे ट्रॅक मॅटेनर्स युनियन की ओर से केन्द्रीय रेलमंत्री पियूष गोयल को इस आशय का पत्र भी भिजवाया गया और निजीकरण के फैसले को वापिस लेेने का आवाहन किया गया. २३ जुलाई को देशभर के रेल्वे अधिकारी और कर्मचारी काली फित लगाकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर उपोषण करेंगे. आज वरूड और बेनोडा रेल्वे स्टेशन पर अधिकारी और कर्मचारियों ने काली फीत बांधकर सरकार के इस फैसले का विरोध किया. इस समय उज्वल कुमार, नितेश कुमार, महेश पवार, विनोद रामटेके,नौशाद अली, पार्थ टीकाधर, प्रेमसागर पासवान, शेकर कडू, जगलाल चौधरी, नरेश जगदेव, जितेन्द्र चिल्हाटे, छोटनकुमार, सतेन्द्रनाथ तिवारी सहित सैकड़ो अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.